
नाहन, हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 10 से 14 मई, 2025 तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष 10, 11 व 12 मई को स्थानीय पंचायतों का दौरा कर लोगों से मिलेंगे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी करेंगे।
उपाध्यक्ष 13 मई को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला नोहराधार में मुख्य अतिथि होंगे तथा वह विज्ञान प्रयोगशाला और पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत नोहराधार में लोक भवन का शिलान्यास करने के उपरांत गेलियो मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त कर भागवत कथा में भाग लेंगे। 14 मई को स्थानीय पंचायतों का दौरा करेंगे तथा क्षेत्र की समस्याओं को जानेंगे।


