
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*
22 दिसंबर 2023

विधानसभा के शीत सत्र के तीसरे दिन वीरवार को तपोवन में सदन की बैठक की शुरुआत हंगामे से हुई। भाजपा के विधायक सदन के बाहर दूध के बर्तन लेकर प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद 11 बजे सदन की बैठक शुरू हुई तो विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने प्रश्नकाल को शुरू करने से पहले व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि जब सत्र चल रहा था तो मंत्रिमंडल की बैठक की गई। सत्र के दौरान कैबिनेट की बैठक होती है, लेकिन ऐसा नहीं होता है कि विधानसभा की बैठक के बीच ही कैबिनेट की बैठक शुरू कर दी जाए। यह सदन की अवमानना है।
इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में गए हुए थे तो उन्होंने जवाब देने के लिए उपमुख्यमंत्री को अधिकृत किया था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष सदन में तो बैठे ही नहीं थे। यह कहना गलत है कि किसी को अधिकृत नहीं किया गया था। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष उस वक्त सदन में नहीं थे। सदन की बैठक को आगे बढ़ा दिया गया। इनके वक्त में भी इस तरह की बैठकें हो चुकी हैं।
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*





