विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी अपने व्यय का ब्यौरा करें प्रस्तुत

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

03 दिसंबर 2023

 

विधानसभा चुनाव-2022 में ज़िला सोलन के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा व्यय की गई राशि के मिलान बारे आज लघु सचिवालय सोलन में व्यय पर्यवेक्षक 53-सोलन तथा 54-कसौली निर्वाचन क्षेत्र राम प्रकाश मौर्य और व्यय पर्यवेक्षक 50-अर्की, 51-नालागढ़ तथा 52-दून निर्वाचन क्षेत्र योगेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
व्यय पर्यवेक्षकों ने कहा कि सोलन तथा कसौली विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी अपने खर्चे का ब्यौरा दस्तावेजों के साथ मिलान करने के लिए 06 जनवरी, 2023 तक तथा दून, नालागढ़ व अर्की विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी खर्चे का ब्यौरा 07 जनवरी, 2023 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी प्रत्याशियों को विधानसभा चुनावा में व्यय की गई राशि का ब्यौरा प्रमाण सहित प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी, अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर सहित विभिन्न प्रत्याशी तथा उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news