
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
25 सितंबर 2023

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में भाजपा की ओर से आज धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा की योजना विधानसभा घेराव की है। धरना-प्रदर्शन के लिए भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सोमवार सुबह 11 बजे ही चौड़ा मैदान में जुटना शुरू हो गए थे।
आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही 2:00 बजे से शुरू होगी। उससे पहले भाजपा विधानसभा के नजदीक चौड़ा मैदान में यह धरना पर बैठी है। भाजपा आपदा राहत का ठीक से आवंटन नहीं कर पाने, जनता को दी गारंटियों को लागू नहीं करने, महंगाई जैसे विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को चौड़ा मैदान में तैनात किया गया है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





