विधानसभा सत्र के दौरान राजधानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, जानिए…

शिमला : विधानसभा सचिवालय में सोमवार से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में हथियार लेकर आने पर पूर्णतया पांबदी लगाई गई है। बिना पास के किसी को भी विधानसभा परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी। विधानसभा में पांच जगहों से प्रवेश और निकासी के प्वाइंट रखे गए हैं। सत्र के दौरान पुलिस की टीमें सीसीटीवी और ड्रोन से भी हर गतिविधि पर नजर रखेंगी। सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। सत्र के दौरान बिना पास तथा स्क्रीनिंग के कोई भी परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा। विधानसभा की सुरक्षा के पुलिस की क्यूआरटी और नाइट पेट्रोलिंग की टीमें गठित की गई हैं।

इसके अलावा महिला पुलिस कर्मियों की भी अलग से क्यूआरटी टीम बनाई गई है। मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर वीआईपी गेट नंबर एक, दो और तीन पर दो-दो विशेष कमांडो तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों सहित करीब 500 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सीआईडी की टीमें सादे कपड़ों में तैनात की जाएंगी। एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने भी पुलिस अधिकारियों के साथ रविवार को विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसपी संजीव गांधी का कहना है कि विधानसभा सचिवालय में मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

Share the news