
शिमला | हिमाचल पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई अब क्राइम सीन रीक्रिएशन (अपराध के दृश्यों का नाट्य रूपांतरण) की तैयारी कर रही है। विमल नेगी की मौत का असल कारण क्या है, नेगी के गायब होने से लेकर शव मिलने तक के घटनाक्रम और मामले से संबंधित साक्ष्यों की पुष्टि के लिए सीबीआई ने यह निर्णय लिया है। नेगी की मौत की जांच के लिए गठित की पुलिस की एसआईटी ने क्राइम सीन रीक्रिएशन नहीं किया था। क्राइम सीन रीक्रिएशन में सीबीआई बिलासपुर के तलाई पुलिस की भी मदद लेगी।
क्राइम सीन से सीबीआई विमल नेगी मौत मामले के छिपे हुए साक्ष्यों की तलाश करेगी। ऐसे साक्ष्य जो पुलिस एसआईटी जांच में किसी कारणवश नजरअंदाज हो गए थे, उन्हें भी तलाशा जाएगा। सूचना है कि क्राइम सीन रीक्रिएशन की यह रिपोर्ट कोर्ट में भी प्रस्तुत की जाएगी। सबसे पहले सीबीआई अधिकारी और फॉरेंसिक विशेषज्ञ क्राइम सीन का बारीकी से निरीक्षण करेंगे। घटना स्थल की तस्वीरें ली जाएंगी। जरूरत पड़ी तो स्कैच भी बनाए जाएंगे। रीक्रिएशन में घटना से जुड़े गवाहों के बयान दोबारा दर्ज किए जाएंगे। सीबीआई मामले में 3 डी स्कैनिंग का भी इस्तेमाल कर सकती है।





