विमल नेगी मौत मामले में सबूत नष्ट कर रही सरकार: जयराम ठाकुर

मंडी | पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पावर कॉरपोरेशन के इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत मामले में एसपी शिमला और एक सहायक पुलिस निरीक्षक की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। जंजैहली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार तथ्यों से छेड़छाड़ और सबूत नष्ट कर रही है। ठाकुर ने विमल नेगी के शव के साथ मिली पेनड्राइव को फार्मेट करने और फाेरेंसिक लैब को सौंपने पर सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि डीजीपी की रिपोर्ट में एसपी शिमला पर जांच में सहयोग न करने और दखल देने का आरोप है। ठाकुर ने सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की जो विमल नेगी की पत्नी ने भी हाईकोर्ट में उठाई है। जयराम ने कहा कि सरकार की चुप्पी संदेह पैदा कर रही है। मुख्यमंत्री को सत्य उजागर करने के लिए सीबीआई जांच के आदेश देने चाहिए।

Share the news