विवेकानंद विद्या निकेतन साधुपुल के पाँच होनहार छात्र बने अग्निवीर, सम्मान एवं विदाई समारोह में उमड़ा जनसैलाब

साधुपुल।
विवेकानंद विद्या निकेतन विद्यालय, साधुपुल के लिए यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि विद्यालय के पाँच होनहार विद्यार्थियों—आदित्य वर्मा, कुनाल शर्मा, चेतन शर्मा, सन्नी कुमार एवं आयुष ठाकुर—का चयन भारतीय सेना की अग्निवीर योजना के अंतर्गत हुआ है। इन युवाओं ने अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से न केवल विद्यालय, बल्कि अपने परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में विवेक संस्था के चेयरमैन रवि मेहता के सान्निध्य में विद्यालय सभागार में एक भव्य सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। चयनित विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त दिनेश ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति का महत्व समझाया तथा वर्ष 2026 में देश के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में होने वाले सैन्य प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाओं सहित विदाई दी।

इस अवसर पर चेयरमैन रवि मेहता ने कहा कि “विवेकानंद विद्या निकेतन केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है।” उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी संस्थान से अनेक युवक-युवतियाँ अग्निवीर बनकर भारतीय सेना व अन्य राष्ट्रीय सेवाओं के माध्यम से देश सेवा करेंगे।

कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने चयनित अग्निवीरों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए गर्व और भावुकता के साथ उन्हें विदाई दी।

यह आयोजन न केवल चयनित विद्यार्थियों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरा।

Share the news