विशेष राहत पैकेज जारी करे सरकार, जयराम ठाकुर बोले, आपदा के 24 दिन बाद भी नहीं हुई घोषणा

मंडी : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आपदा आए हुए 24 दिन बीत गए हंै और सरकार की तरफ से विशेष राहत पैकेज की घोषणा नहीं हुई है। आपदा के पीडि़त लोग इंतज़ार कर रहे हैं कि सरकार विशेष पैकेज की घोषणा कब करेगी? मुख्यमंत्री से आग्रह है कि आपदा प्रभावित लोगों के लिए अविलंब विशेष राहत पैकेज जारी करें। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में ही अपेक्षित तेजी नहीं लाई जा सकी है। सडक़े बंद हैं और सेब का सीजन शुरू हो गया है। आपदा से जो भी कृषि-बागबानी और फूलों की खेती बच गई है, वह भी सडक़ें न होने के कारण बाज़ार तक नहीं पहुंच पा रही है। इससे आपदा का दंश झेल रहे लोग दोहरे नुकसान का सामना कर रहे हैं। लोग थक-हार कर अपने संसाधनों से जेसीबी और पोकलेन मशीनें लगाकर रास्ते खुलवाने में लगे हैं। हमने लोगों से अपील करके मशीनें मंगवाई हैं। हमारा सरकार और लोक निर्माण विभाग से आग्रह है कि रास्ते खोलने के काम में और तेजी लाएं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस आपदा से बहुत नुकसान हुआ है। तीन हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बहुत सी जगहों पर अभी बिजली की सुविधा बहाल नहीं हुई है। पानी और सडक़ की जितनी भी सुविधाएं अभी तक बहाल हुई हैं, वे सब अस्थायी हैं। पीडब्ल्यूडी और जलशक्ति विभाग की जिन योजनाओं को नुकसान पहुंचा है, सरकार उनकी डीपीआर जल्दी बनवाए, ताकि नुकसान की भरपाई के लिए उन डीपीआर को केंद्र के सम्मुख प्रस्तुत किया जा सके।

Share the news