विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में करवाए जा रहे पहले पैराग्लाइडिंग एकुरेसी प्री वर्ल्ड कप का शुभारंभ करेंगे आरएस बाली

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 5 अप्रैल 2023

पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में करवाए जा रहे पहले पैराग्लाइडिंग एकुरेसी प्री वर्ल्ड कप का शुभारंभ बुधवार 5 अप्रैल को प्रदेश पर्यटन विभाग के चेयरमैन आरएस बाली करेंगे। पांच से नौ अप्रैल तक चलने वाली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांच से आठ अप्रैल तक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा और इन सांस्कृतिक संध्याओं में नामी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

प्रतियोगिता का समापन नौ अप्रैल को होगा और उसमें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि होंगे।पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने चौगान स्थित लैंडिंग साइट का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया।

उन्होंने डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल के साथ विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का सफल आयोजन होगा और इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इस अवसर पर संसदीय सचिव किशोरी लाल और बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news