विश्व हिंदू परिषद जिला सोलन नगर की बैठक सनातन धर्म मंदिर में हुई संपन्न

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 अक्तूबर 2024

विश्व हिंदू परिषद जिला सोलन नगर की बैठक आज सनातन धर्म मंदिर में संपन्न हुई ।बैठक में प्रांत मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा विशेष तौर पर उपस्थित रहे बैठक के उपरांत पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। बैठक में जिले की ओर से विशेष तौर पर जिला मंत्री बलवंत सिंह विश्व हिंदू परिषद जिला संयोजक कुणाल शर्मा बजरंग दल जिला सह मंत्री बबलू भट्ट प्रखंड कसौली से प्रखंड मंत्री विक्रांत विभाग शिमला से दिलीप सिंह सोलन जिला मठ मंदिर अध्यक्ष ब्रह्मानंद सोलन प्रखंड से संयोजक दूलो राम विशेष रूप से उपस्थित रहे प्रखंड कंडाघाट से कपिल जस्सी जी और प्रखंड अध्यक्ष नेक राम सोलन नगर के नवीन दायित्वों का घोषणा भी हुई।

के एस कश्यप को जिला विशेष प्रमुख जितेंद्र पाल को जिला लीगल सेल रतनलाल गोयल को न नगर अध्यक्ष श्याम भटनागर को नगर उपाध्यक्ष प्रगति को नगर उपाध्यक्ष मानव को नगर संयोजक अनिल शर्मा को नगर मठ मंदिर प्रमुख दायित्व दिया गया विशेष तौर पर सभी मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया गयात किया। बैठक में जिले की ओर से विशेष तौर पर जिला मंत्री बलवंत सिंह विश्व हिंदू परिषद जिला संयोजक कुणाल शर्मा बजरंग दल जिला सह मंत्री बबलू भट्ट प्रखंड कसौली से प्रखंड मंत्री विक्रांत विभाग शिमला से दिलीप सिंह सोलन जिला मठ मंदिर अध्यक्ष ब्रह्मानंद सोलन प्रखंड से संयोजक दूलो राम विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रखंड कंडाघाट से कपिल जस्सी और प्रखंड अध्यक्ष नेक राम सोलन नगर के नवीन दायित्वों का घोषणा भी हुई। के एस कश्यप को जिला विशेष प्रमुख जितेंद्र पाल को जिला लीगल सेल रतनलाल गोयल को न नगर अध्यक्ष श्याम भटनागर को नगर उपाध्यक्ष प्रगति को नगर उपाध्यक्ष मानव को नगर संयोजक अनिल शर्मा को नगर मठ मंदिर प्रमुख दायित्व दिया गया विशेष तौर पर सभी मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया गया

Share the news