वेटरस इंडिया स्पोर्ट्स विंग हिमाचल की सोलन में तीन दिवसीय नेशनल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन



 

 

 

 

“टूर्नामेंट डायरेक्टर दिनेश महाजन महाजन भाजपा नेता रवि मेहता को सम्मानित करते हुए, मौजूद सविता, सरिता ऑल एक्टिविटी सदस्य मौजूद रहे “.

 

सोलन। वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग हिमाचल की ओर से सोलन में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में सोनीपत की टीम विजेता रही !सोनीपत ने उत्तर प्रदेश की टीम को 6-2 से मात दी।

पूर्व हॉकी खिलाड़ी, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अशोक ध्यान चंद व सोशल जस्टिस सेल के उपाध्यक्ष रिंकू सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर डॉक्टर अंजू शर्मा, लोक सभा आयोग के सदस्य ,मेजर जनरल एम.एस.कोहली सेवानिवृत्त ,दिनेश महाजन टूर्नामेंट डायरेक्टर ने कहा की यह प्रतियोगिता बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने क्लिक करवाई जा रही है

 

 

 

 

 

 

“टूर्नामेंट के दौरान मुख्यअतिथि खिलाड़ियों के साथ सामूहिक चित्र में “

ताकि हमारे बच्चे नशे से दूर रहे और खेलों की तरफ ध्यान दें इस मौके पर रणधीर सिंह महासचिव, मंगल सिंह कंट्रोलर ऑल एक्टिविटी, विनीत गौतम, एसडी अजीत सिंह ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी, निखिलेश डायरेक्टर एसोसिएशन ऑफ वॉलंटरी एजेंसी ग्रामीण,  रवि मेहता , सविता शर्मा , सरिता ठाकुर सदस्य मौजूद रहे .

 

 

 

 

 

“टूर्नामेंट के दौरान मुख्यअतिथि खिलाड़ियों के साथ सामूहिक चित्र में “

ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे ये मुकाबला एक तरफा हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने 2-0 से मुकाबला जीता। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सोनीपत और मनमोहन सिंह स्पोर्ट्स अकादमी शाहबाद के बीच खेला गया। इसमें 2-1 से सोनीपत की टीम ने मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला सोनीपत और उत्तरप्रदेश की टीम के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में दो गोल जल्द हो गए। लेकिन अन्य गोल करने में सोनीपत की टीम आगे रही और मुकाबले को 6-2 से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।

Share the news