व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार का नौ माह का कार्यकाल पूरी तरह नाकामयाब : राकेश जम्वाल

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

21 सितंबर 2023

mla Rakesh Jamwal statement over Sukhu govt

हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार का नौ माह का कार्यकाल पूरी तरह नाकामयाबियों वाला रहा है। यह बात विधायक राकेश जम्वाल ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कार्यशैली को लेकर विधानसभा सदन में चौतरफा घिर रही है। विधानसभा सदन के भीतर सरकार फर्जी आंकड़े पेशकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। सदन के भीतर एक ओर हम सरकार की नाकामियों को सदन में रखकर जनता के सामने रख रहे हैं तो दूसरी ओर विधानसभा के बाद कर्मचारी व बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को बने हुए सिर्फ नौ माह हुए हैं लेकिन प्रदेश सरकार जब से सत्ता में आई है तब से शिक्षण संस्थानों को बंद करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन का काम कर रही है।

अब तक प्रदेश सरकार ने एक हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश की दूसरी विवि सरदार पटेल का दायरा कम कर शिमला की विवि पर एक बार फिर बोझ बढ़ाया है। इससे दूरदराज के गरीब छात्र उच्च शिक्षा से वंचित होंगे। जम्वाल ने कहा कि एक ओर पीएम मोदी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए संसद में कानून पारित कर दिया है तो दूसरी ओर हिमाचल में महिलाओं के साथ अभद्रता व अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। लेकिन प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बनकर इस कुकृत्य को देख रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।  राकेश जम्वाल ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने सत्ता में आने के लिए झूठी गारंटियां गिनवाईं। आज नौ माह बाद भी उन पर अमल नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा सदन के भीतर व बाहर सरकार को घेर रही है और 25 सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

धर्मपुर की बात रखने में नाकाम रहे स्थानीय विधायक :रजत ठाकुर
विधानसभा के मानसून सत्र में धर्मपुर की बात रखने में धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर नाकाम साबित हुए हैं। यह बात धर्मपुर चुनाव क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे व भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कही। रजत ठाकुर ने जारी बयान में कहा कि धर्मपुर चुनाव क्षेत्र की बात विधानसभा के सत्र में रखने में नाकाम हुए हुए हैं। बरसात के कारण धर्मपुर चुनाव क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग तीन, पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। लोगों के सैकड़ों मकान व गोशालाएं बारिश की भेंट चढ़ गए हैं और सैकड़ों बीघा उपजाऊ भूमि बर्बाद हो गई है।  लेकिन विधायक इन बातों को विधानसभा में उठाने के बजाय दूसरे विधानसभा क्षेत्रों के मसले उठाते नजर आए।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news