
खबर का असर खबर अभी अभी में खबर प्रकाशित होने के बाद जागा प्रशासन , तहसीलदार सोलन टीम सहित एवं भाजपा नेता डॉ राजेश कश्यप पहुंचे मौके परसोलन के साथ सटी पंचायत सलोगड़ा में पिछले कल भारी बरसात के कारण नेशनल हाईवे का मलबा वार्ड नंबर 3 के घरों एवं खेतों में जा घुसा जिसके कारण लोगों को आंशिक नुकसान हुआ जिसकी खबर को खबर अभी-अभी प्रमुखता से उठाया था उसके बाद शनिवार को तहसीलदार रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजेश कश्यप,ने सलोगड़ा में जाकर जायजा लिया, इस बारे में तहसीलदार सोलन मुल्तान बनियान ने बताया की स्पोर्ट पर हमारे विभाग की टीम एवं मैं वहां मौजूद रहा लोगों के घर में पानी घुसा है आंशिक रूप से नुकसान हुआ है पैमाइश कर ली गई है आगामी कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगीएसडीम सोलन विवेक शर्मा ने बताया हमारी टीम मौके पर गई थी एसेसमेंट बनाई जा रही है जो भी इलिजिबल पाया जाएगा उसे मुआवजा दिया जाएगा नेशनल हाईवे को निर्देश जारी कर दिए गए हैं की पानी का चैनेलाइजेशन सही ढंग से करें खबर अभी-अभी के लिए सलोगड़ा से ब्यूरो रिपोर्ट





