शराब लेने जा रहे चाचा भतीजे की खाई में गिरी गाड़ी, चाचा की हुई मौत

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 जुलाई 2024

 एक बार  खत्म होने पर और शराब लेने के लिए निकले चाचा भतीजे की गाड़ी खाई में गिरने से गाड़ी चला रहे चाचा की गाड़ी खाई में पलटने मौत हो गई। सोलन के एस पी गौरव सिंह के अनुसार यह मामला शिमला के जुन्गा तहसील के कटोला गांव निवासी  20 वर्षीय युवराज की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि  युवराज और उसका चाचा नीलकमल कल शाम चायल के टिंबरू स्थित समरहिल रिसोर्ट में शराब पीने के लिए बैठे थे।वह और स्थानीय लोगो ने नीलकमल को खाई से निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  चायल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Share the news