
सभी वॉलीबॉल प्रेमियों को यह जानकर हर्ष होगा की युवक मंडल शलाट के द्वारा वॉलीबॉल खेल का आयोजित किया जा रहा है वॉलीबॉल प्रेमियों से निवेदन है कि इस खेल में वढ चढ कर भाग ले मेला निरशु के उपलक्ष पर वॉलीबॉल मैच 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक करवाए जा रहे हैं यह मैच पंचायती स्तर पर करवाएंगे बॉलीवल टीमों से आग्रह है कि स्कूल कॉलेज बह आईटीआई की टीमे मान्य होगी इस मैच की रजिस्ट्रेशन 16 अप्रैल तक करवा सकते हैं
इस मैच में आईडी प्रूफ पंचायत प्रधान से लिखित रूप में लाएं वॉलीबॉल टीम की एंट्री₹1500 रखी गई है और साथ
प्रथम टीम आने पर धनराशि इनाम 25000 बह ट्रॉफी दी जाएगी दूसरे स्थान हासिल करने पर 13000 बह ट्रॉफी नगद राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी
न्यूज़ रिपोर्ट लालचंद जोशी निरमड


