
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
22 सितंबर 2024
उच्च शिक्षा निदेशालय ने आज शनिवार को सभी जिला उपनिदेशकों को मोबाइल एप का प्रयोग करने के लिए पत्र जारी किए हैं। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगा।
हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने शनिवार काे सभी जिला उपनिदेशकों को मोबाइल एप का प्रयोग करने के लिए पत्र जारी किए हैं। मोबाइल एप से हाजिरी लगते ही विद्या समीक्षा केंद्र में हाजिरी का डाटा ट्रांसफर हो जाएगा। इस जानकारी को निदेशालय के अधिकारी भी अपने कंप्यूटर सिस्टम से मॉनिटर कर सकेंगे।
अगस्त में ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियां समाप्त होते ही ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था को शुरू कर दिया है। कुछ स्कूलों में अभी भी पूरी तरह से इसका प्रयोग नहीं हो रहा है। इसके चलते उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर सख्ती से आदेशों का पालन करने के लिए कहा है। मोबाइल के लिए अलग से एप बनाया गया है। एप के माध्यम से शिक्षकों को स्टाफ लॉगिन से पहले खुद की हाजिरी दर्ज करवानी होंगी





