शिक्षा मंत्री 13 को रोहड़ू और 15 को सरस्वती नगर के प्रवास पर

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

11 अक्तूबर 2024

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का 13 और 15 अक्टूबर 2024 का प्रवास कार्यक्रम जारी किया गया है। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री 13 अक्टूबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा रोहड़ू के सभागार में आयोजित होने वाले ग्लोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रोहड़ू के वार्षिकोत्सव ग्लोरिओल-2024 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
इसके पश्चात, शिक्षा मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 15 अक्टूबर को पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वती नगर में अंडर-19 गर्ल्स स्टेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके पश्चात, रोहित ठाकुर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
Share the news