
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
24 फरवरी 2023
हिमाचल के शिमला के ग्रामीण इलाकों में 10 हजार लोगों को फ्री में पानी की सुविधा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिनमें 109 पेयजल योजनाओं पर 550 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। यह संभावना है कि गांवों में कुछ मुफ्त कनेक्शन इसी साल से मिलना शुरू हो जाएंगे। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में यह सुविधा दी जाएगी। जून 2024 तक इसे पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा।
शिमला जोन में पानी की सुविधा देने के लिए 232 नई पेयजल परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं। जिसका 50% से ज्यादा काम पूरा भी हो गया है। अभी तक 123 परियोजनाएं तैयार हो गई हैं। इससे गांव में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।
शिमला जोन की चीफ इंजीनियर अंजू शर्मा ने कहा कि विभाग ने आने वाली साल के जून महीने तक इस काम को पूरा करने का टारगेट रखा है। जिस वजह से हर महीने काम की रिपोर्ट मांगी जा रही है। संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जल शक्ति विभाग के हर मंडल में एक पेयजल योजना को 24 घंटे पानी देने वाली योजना में बदला जाएगा।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





