शिमला के जाखू समेत जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात, आज भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

30 जनवरी 2023

शिमला के जाखू समेत जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। किन्नौर में जमकर बर्फबारी हो रही है। कुफरी और फागू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पांच बंद हो गया है। शिमला जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से मुख्य सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं खड़ापत्थर क्षेत्र में शिमला-रोहड़ू सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है।

शिमला पुलिस ने अपील की है कि लगातार बर्फबारी होने की वजह से उपरोक्त सड़क मार्गों पर यात्रा न करें। अत्यधिक जरूरी होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क कर सकते हैं रविवार से रोहतांग समेत प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है, जबकि शिमला समेत कई मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है।
चंबा जिले में गत दिन हिमस्खलन हुआ। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।

शिमला और इसके निकटवर्ती पर्यटन स्थल कुफरी में भी रविवार को बर्फ के फाहे गिरे हैं। बर्फबारी और बारिश से प्रदेश में 164 सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि 96 ट्रांसफार्मर और 19 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं।सोमवार के लिए भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊना समेत मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान कम हो गया है। इससे इन क्षेत्रों में ठंड में इजाफा हुआ है। राजधानी में जनवरी भी पूरा बीतने वाला है, लेकिन यहां अभी तक ज्यादा समय तक टिकने वाली बर्फबारी नहीं हुई है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news