
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
11 जनवरी 2023
सोलन जिले के अर्की भराड़ीघाट मार्ग पर देर रात फायरिंग होने से एक व्यक्ति सहित तीन महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को तुरंत अर्की अस्पताल लाया गया और चिकित्सकों ने उन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हमीरपुर से शिमला जा रहे इन लोगों की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसको लेकर एक व्यक्ति ने बाहर से कार के शीशे पर फायरिंग कर दी जिस कारण आगे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति को गोली लग गई तथा कार की पिछली सीट पर बैठीं अन्य तीन महिलाएं भी घायल हो गईं।
सूचना मिलते ही डीएसपी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे तथा घायलों को तुरंत नागरिक चिकित्सालय अर्की पहुंचाया। मामले की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि हमीरपुर क्षेत्र से यह लोग शिमला की ओर जा रहे थे
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





