शिमला जिला के रामपुर में किसान बागवानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन।


खबरअभीअभी |(ब्यूरो) रामपुर

शिमला जिला के रामपुर में किसान बागवानों  की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन। इस प्रदर्शन में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह  व रामपुर के विधायक नंद लाल  समेत जिला  शिमला ग्रामीण अध्यक्ष भी रहे मौजूद ।शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा सरकार पर   ठेकेदारों से सांठगांठ  का लगाया आरोप । जिससे किसान बागवानों की टूट रही है रीड की हड्डी। सेब की खाली पेटियों और सेपरेटर के दामो में की  है  बेताशा  वृद्धि । विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल की जय राम सरकार को  कहा  पल्टूराम की सरकार।हिमाचल सरकार द्वारा सेब की  खाली पेटियों  व् सेपरेटर के दामों में वृद्धि किये जाने के विरोध में कांग्रेस ने रामपुर में रैली निकली और प्रदर्शन किया।  इस रैली की अगुवाई शिमला ग्रामीण के विधायक एवं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्षा के पुत्र विक्रमादित्य सिंह कर रहे थे।  इस दौरान रामपुर के विधायक नन्द लाल और शिमला ग्रामीण अध्यक्ष अतुल शर्मा भी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बताया  हिमाचल की आर्थिकी में सेब  बड़ा योगदान है। सेब का कारोबार पांच हजार करोड़ का है।  लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार  ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान बागवानों की कमर तोड़ रही है। सेब कार्टन और सेपरेटर के दामों में अत्यदिक बढ़ोतरी कर किसानो  की रोजी से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा सेब पैकिंग सामान पर अठारह फीसदी जीएसटी  लगा कर गरीब बागवानों की पहुंच से सेब कार्टन दूर कर दिया है। उन्होंने कहा हिमाचल सरकार कार्टन पर जीएसटी 6 फीसदी करने की बात कह रही है वह वास्तव में एचपीएमसी के मध्य में सप्लाई की जाने वाली कुछ लाख पेटियों पर है जबकि तीन करोड़ से अधिक खाली पेटियां खुले बाजार से किसानो को 18 फीसदी जीएसटी दे कर खरीदनी होगी।  शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा  भाजपा जितनी मर्जी आरोप उन पर लगाए लेकिन इस बात  को छुपा नहीं सकती की सरकार के नेताओ और नुमाइंदो का ठेकेदारों  सांठ  गाँठ है। ऐसे में ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने  के लिए  किसानो की कमर  टूट रही है  । सेब की खाली पेटियों
और सेपरेटर के दामो में बेतशाह वृद्धि की है ।इस सरकार के समय  हजारों के घोटाले हुए, लेकिन कार्यवाही हो नहीं रही।  इससे स्पष्ट हैकि  यह सरकार आम लोगों की ना होकर सरमायदारों  की सरकार  है उन्होंने आरोप लगाया भाजपा केवल कैबिनेट में बैठकर  औपचारिक फैसले ले रही है। लेकिन  जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है।

 


Share the news