शिमला जिला के रामपुर में शुरू हुई छात्राओं की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता

 #खबर अभी अभी रामपुर बुशहर ब्यूरो*

4 अक्तूबर 2023

शिमला जिला के रामपुर बुशहर के पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार देर सांय छात्रा  वर्ग की 64 वी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में शिमला जिला के खंडों से साढे छह सौ से अधिक छात्राएं हिस्सा ले रही है । प्रतियोगिता का विधिवत्त शुभारंभ करते हुए रामपुर के विधायक नंदलाल ने कहा, शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए खेलों का अत्यंत महत्व है। खेलों को बढ़ावा देने से बच्चों में नशे के प्रति आकर्षण कम होगा ।

उन्होंने युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे को लेकर भी चिंता जाहिर की और कहा अध्यापकों को भी इस ओर  व्यक्तिगत प्रयास करते हुए गंभीरता  बरतनी होगी। उन्होंने छात्राओं से कहा अगर नशे से जुड़ी गतिविधियां उनके ध्यान में आए तो , रोकने के लिए हर स्तर पर मदद करने में सहायक बने। उन्होंने बताया कि छात्रों में अनुशासन अत्यंत आवश्यक है।  अनुशासित समाज हर क्षेत्र में सभ्य और सहजता से आगे बढ़ता है। इस से पूर्व छात्राओं  ने सुंदर परेड का प्रदर्शन किया।

खेलों के शुभारभ अवसर पर छात्राओं ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान खेल आयोजन समिति के संयोजक रत्न गुप्ता ने बताया खेलों का विधिवत समापन 5 अक्तूबर को होगा। इस प्रतियोगिता में 9 प्रकार के खेलो की प्रतिस्पर्धा हो रही है।

 #खबर अभी अभी रामपुर बुशहर ब्यूरो*

Share the news