#शिमला जिले उपमंडल ठियोग में एनएच 105 पर कार और ट्रक की हुई आमने सामने टक्कर*

उपमंडल ठियोग में एनएच 105 पर बिजली दफ्तर के पास कार और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। हादसा गुरुवार शाम 6:00 बजे के करीब हुआ।

ठियोग में हादसा।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

 2 दिसंबर 2022

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले उपमंडल ठियोग में एनएच 105 पर बिजली दफ्तर के पास कार और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। हादसा शाम 6:00 बजे के करीब हुआ। हादसे के बाद एनएच पांच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया।

जहां से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आईजीएमसी भेज दिया गया है। मृतक की पहचान अंकु शर्मा निवासी गांव अलौग डाकघर देवगढ़ के तौर पर हुई है। एसएमओ डॉ. दलीप टेक्टा के अनुसार हादसे में प्रेम चंद पुत्र हेतराम, शिशु पाल पुत्र लायक, सुंदर शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा और दीपक शर्मा पुत्र जयराम शर्मा सभी निवासी गांव देवगढ़ कोटखाई घायल हैं। थाना के प्रभारी कुलबीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share the news