शिमला जिले में एक और एचआरटीसी बस हादसे का शिकार !


खबरअभीअभी! (ब्यूरो)शिमला

शिमला जिले में एक और एचआरटीसी बस हादसे का शिकार !

दिनाँक : 28.07.2022

शिमला जिले में एक और बस हादसे का शिकार हो गई। एचआरटीसी की बस सुबह क़रीब 8 बजे बेऊन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बस शिमला (ठियोग) की तरफ़ जा रही थी। बस में लगभग 14 से 15 सवारियां सवार थी। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई तथा सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल में पहुंचा दिया गया है।

Share the news