
खबरअभीअभी! (ब्यूरो)शिमला

दिनाँक : 28.07.2022
शिमला जिले में एक और बस हादसे का शिकार हो गई। एचआरटीसी की बस सुबह क़रीब 8 बजे बेऊन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बस शिमला (ठियोग) की तरफ़ जा रही थी। बस में लगभग 14 से 15 सवारियां सवार थी। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई तथा सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल में पहुंचा दिया गया है।





