शिमला जिले से पत्नी की तलाश में सोलन आए नेपाली का चंबाघाट में बरामद हुआ शव

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 अप्रैल 2023

शिमला जिले से पत्नी की तलाश में सोलन आए नेपाली का चंबाघाट में शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में मौत का कारण ठंड बता रही है।

जानकारी के अनुसार राकेश थापा निवासी सुलीचौर नेपाल उम्र 48 वर्ष हाल निवासी गांव टिक्कर, रोहडू जिला शिमला में रहता था। इसकी पत्नी 15 मार्च को रोहडू से गायब थी। जिसे यह रोहडू से सोलन पत्नी को ढूंढते हुए आया था लेकिन इसका शव चंबाघाट में पुलिस को मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जांच करने पर पाया कि मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। वहीं, इसकी सूचना परिजनों को दी गई।

मृतक का बेटा अरमान थापा और साला वीर बहादुर सोलन पहुंचे और मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया कि व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हुई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news