शिमला, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप के दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। कश्यप ने इस अवर पर प्रधान मंत्री को हिमाचल प्रदेश को खरबों रुपए की सौगातें देने के लिए धन्यवाद किया।

 

 

 

 

डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि 27 मार्च को शिमला के चैड़ा मैदान में, विधानसभा के बाहर एक विशाल प्रदर्शन होगा। यह प्रदर्शन माफियाराज के खिलाफ होगा, ये प्रदर्शन चिट्टा माफिया के खिलाफ होगा, खनन माफिया के खिलाफ, ट्रांसफर माफिया के खिलाफ, कबाड़ माफिया के खिलाफ, मित्रों के द्वारा स्थापित माफियाराज के खिलाफ होगा। उन्होनें कहा कि हजारों भाई-बहन, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि ये सरकार ढाई वर्षों में कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पाई। चम्बा के दलित युवक की नृशंस हत्या से शुरू हुआ क्रम लगातार बढ़ता जा रहा है। हत्याएं, खून, बलात्कार, महिलाओं का उत्पीड़न, महिलाओं का शोषण इन घटनाओं से प्रदेश बदनामी की ओर बढ़ रहा है। चिट्टा माफिया पूरे प्रदेश में दनदना रहा है, कभी बिलासपुर में गोलीबारी होती है तो कभी प्रदेश के अन्य स्थानों पर ऐसी घटनाएं होती है और सरकार मूक दर्शक बनकर बैठी है, कौन सा ऐसा संरक्षण सरकार का है जो सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होनंे कहा कि खनन माफिया दनदना रहा है। खनन माफिया ने हिमाचल प्रदेश छल्ली कर दिया है। शराब माफिया, कबाड़ माफिया यानि एक अजीब स्थिति प्रदेश में बन गई है। किसी समय बिहार, उत्तर प्रदेश बदनामी के कारण चर्चा में रहते थे, वहां तो सुधार हो गया लेकिन हिमाचल प्रदेश उस दिशा में अग्रसर हुआ है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि ढाई वर्षों के अंदर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने माताओं, बहनो के साथ धोखा किया, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला, सरकारी नौकरी नहीं मिली, कर्मचारियों को ठगा, किसानो को ठगा, आऊटसोर्स कर्मचारियों को ठगा और इसके अलावा सीमेंट महंगा, पानी महंगा, बिजली महंगी, स्टाम्प डयूटी महंगी, डिपुओ में मिलने वाला राशन महंगा, डीजल और पैट्रोल में 10.50 रू0 लीटर का वैट लगाकर हर चीज को महंगा करने का काम किया। एचआरटीसी का किराया महंगा, संस्थान बंद, 1200 से ज्यादा स्कूल बंद, काॅलेज बंद, स्वास्थ्य संस्थान बंद, तहसीले बंद, सब तहसीले बंद, पटवार सर्कल बंद, पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, बिजली के दफ्तर बंद और विकास बंद।
डाॅ. बिन्दल ने कहा यह सरकार तालाबंदी की सरकार है, मित्रों की सरकार है, मित्रों के लिए सरकार है। इसलिए इस माफिया राज के खिलाफ 27 मार्च को हल्ला बोल होगा। पूरे प्रदेश से जनमानस एकत्र होकर माफियाराज के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा।
Press note 2
सुरेश कश्यप ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद
उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान शक्ति सदन योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार को 47,45,412 रुपए जारी किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार को अब केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लिए समय पर निधि जारी करने के लिए एस.एन.ए. स्पर्श के अंतर्गत शामिल किया गया है और शक्ति सदन योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार को 12,50,000 रुपए की अन्य स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत 2/3/2025 तक हिमाचल प्रदेश से 5961 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत बिलासपुर से 539, चम्बा से 226, हमीरपुर से 824, किन्नौर से 41, कुल्लू से 193, मंडी से 743, शिमला से 397, सिरमौर से 357, सोलन से 422, और ऊना से 539 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि हिमाचल सहित विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए आवासीय क्षेत्रों में पहले दो किलो वाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर स्थापित करने के लिए 33,000 रूपये प्रति प्रति किलो वाट की केन्द्रीय वित्तिय सहायत प्रदान की जा रही है। जबकि एक किलो वाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर स्थापित करने के लिए 19,800 रूपये की केन्द्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जबकि ग्रुप हाउिसंग सोसाइटी के मामलों में 19,800 रूपये प्रति किलो वाट की केन्द्रीय सहायता प्रदान की जा रही है । हिमाचल प्रदेश में पिछले दो वर्षों में केंद्र सरकार से 8447.92 करोड़ रुपये की मदद आई। यह मदद प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए आई। पुलिस विभाग के लिए पुलिस जिला कार्यकारी बल को 168.13 लाख, निर्भया फंड के तहत महिला हेल्प डेस्क 0.15 लाख, सुरक्षा संबंधी व्यय पर 406.43 लाख, पुलिस बलों का आधुनिकीकरण को 454.95 लाख रुपये मदद आई। शहरी विकास विभाग में शहरी विकास स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 19850.00 लाख, अटल मिशन में छावनी बोर्डों को सहायता कायाकल्प और शहरी परिवर्तन (अमृत) के लिए 10420.43 लाख, प्रधानमंत्री आवास योजना-सभी के लिए आवास (शहरी) 2761.17 लाख और दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाईएनयूएलएम) में 887.10 लाख रुपये की मदद मिली।
Press note 3
आपदा स्थल पर मिलेगा इलाज ऐसे दो भीष्म क्यूब एम्स पहुंचे : रणधीर
भाजपा ने नड्डा का किया धन्यवाद
शिमला, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधाक नैना देवी रणधीर सरकार ने कहा आपदा स्थल पर मिलेगा इलाज ऐसे दो भीष्म क्यूब एम्स पहुंचे। प्रोजेक्ट से जुड़ने वाला देश का पहला स्वास्थ्य संस्थान बना एम्स।
रणधीर ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अब पीड़ितों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट भीष्म के तहत एम्स बिलासपुर को दो अत्याधुनिक भीष्म क्यूब मिले हैं। इसके लिए हम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का धन्यवाद करते हैं। इन भीष्म क्यूब की कीमत 6 करोड़ रुपये है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पहले एक क्यूब देने की घोषणा की थी, लेकिन अब उन्होंने दो क्यूब भेजे हैं। 24 मार्च 2025 को इनकी खेप एम्स पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के नेता है जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं और जो कहते हैं उससे ज्यादा ही करते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा के दौरान लोगों को सही समय पर मौके पर इलाज देने के लिए केंद्र ने इस प्रोजेक्ट के तहत बिलासपुर एम्स को जोड़ा है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार प्रकट करते हैं।
रणधीर शर्मा ने दावे के साथ कहा की प्रोजेक्ट से जुड़ने वाला बिलासपुर एम्स देश का पहला स्वास्थ्य संस्थान है। भीष्म क्यूब अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किए गए हैं। इन्हें हेलिकॉप्टर या अन्य साधनों से सीधे आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचाया जाएगा। मौके पर पहुंचते ही आठ से दस मिनट में अस्पताल तैयार कर घायलों का इलाज शुरू किया जा सकेगा। इसमें माइनर ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे, वेंटिलेटर, ब्लड सैंपल जांच और अन्य आपातकालीन सुविधाएं मौजूद होंगी।
रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ या अन्य आपदाओं के दौरान अब रास्ते बंद होने की स्थिति में भी पीड़ितों को समय पर इलाज मिल सकेगा। इस योजना के तहत एम्स के डॉक्टरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे आपदा स्थल पर पहुंचकर तेजी से चिकित्सा सुविधा दे सकें। भीष्म प्रोजेक्ट शुरू होने से आपदा के दौरान होने वाली मौत के आंकड़ों में भी कमी आएगी। भीष्म क्यूब मोबाइल अस्पताल है। इसे तेजी से आपदा स्थल पर पहुंचाया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बॉक्स ऊंचाई से गिराने पर भी नहीं टूटते और न ही पानी का इन पर असर पड़ता है। इसे हेलिकॉप्टर, ट्रक या दूसरे माध्यमों से आपदा प्रभावित इलाकों तक ले जाया जाएगा। यहां तुरंत अस्पताल स्थापित कर इलाज शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा है यही नहीं जब से जगत प्रकाश नड्डा स्वास्थ्य मंत्री बने हैं और जब-जब उन्होंने बिलासपुर एम्स का दौरा किया है तब तब उन्होंने करोड़ों रुपए की सौगात इस विश्वस्तरीय संस्थान को दी है। एम्स में कैंसर के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता मिली है। भारत की स्वदेशी जीन थैरेपी ब्लड कैंसर के मरीजों के लिए आशा की नई किरण साबित हुई है। जीन थैरेपी, जिसे “सीएआर-टी सेल थैरेपी” कहा जाता है से ब्लड कैंसर के मरीजों को नवजीवन मिल सकेगा। यह थैरेपी सुलभ और सस्ती भी है। जर्नल द लैंसेट हेमेटोलाजी में क्लीनिकल ट्रायल के प्रकाशित नतीजे उत्साहित करने वाले रहे हैं।
रणधीर ने एम्स में पैट स्कैन की सुविधा का भी जिक्र किया।
Share the news