
सोलन : मौसम को देखते हुए टमाटर के दामों में भी तेजी आनी शुरू हो गई। वीरवार को टमाटर 500 से 1000 रुपये तक प्रति क्रेट बिका है। शिमला मिर्च के भी किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। इसमें शिमला मिर्च 50 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। आने वाले दिनों में दाम स्थिर रहने की भी संभावना जताई जा रही है। सोलन सब्जी मंडी में हर वर्ष सब्जियों से करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। अभी तक टमाटर की दो लाख से अधिक क्रेट सब्जी मंडी पहुंच चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ और दिल्ली की बड़ी मंडियों में प्रदेश की शिमला मिर्च और टमाटर की अधिक मांग है। इसके दाम भी अच्छे मिल रहे हैं। जिला सोलन के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग खेती पर निर्भर हैं। लोग टमाटर, शिमला मिर्च, मटर, गोभी, बींस और लहसुन समेत कई अन्य नकदी फसलों की पैदावार करते हैं। सोलन की मुख्य नकदी फसल टमाटर और शिमला मिर्च है। सीजन के शुरू में किसानों को टमाटर के अच्छे दाम नहीं मिल सके, लेकिन अब आई तेजी से किसान खुश हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियों के भी किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं।
उधर, मंडी समिति सोलन के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि दूसरे राज्यों में शिमला मिर्च, टमाटर की अधिक मांग है। इससे किसानों को भी उचित दाम मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में भी टमाटर के दाम स्थिर रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि टमाटर से हर वर्ष करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। अभी तक टमाटर से करीब पांच करोड़ का कारोबार हो चुका है।
4275 रुपये में बिक चुका है सोलन का हिमसोना
सोलन का हिमसोना टमाटर वर्ष 2023 में 171 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक चुका है। 25 किलो के एक क्रेट को रिकॉर्ड 4,275 रुपये दाम मिले थे। इसके अलावा अन्य टमाटर के क्रेट 3,650 रुपये तक बिक चुके है। इस वर्ष टमाटर के महंगा बिकने का यह नया रिकॉर्ड बना था। इससे किसानों के चेहरे पर भी लाली आ गई थी। सब्जी मंडी के आढ़तियों की माने तो आने वाले दिनों में भी टमाटर के दामों में तेजी रहने की संभावना है।
इस बार में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद
सब्जी मंडी में अभी वर्ष 2023 के मुकाबले पांच गुना अधिक का कारोबार हो चुका है। जबकि टमाटर की आवक उस समय कम थी। 2022 जुलाई तक 2,04569 क्रेट मंडी पहुंच थे। इससे सिर्फ 7,15,99,150 रुपये का कारोबार हुआ था। वर्ष 2023 में 1,69,396 कम क्रेट मंडी पहुंचे थे। लेकिन इससे कारोबार चार गुना अधिक 30,49,12,800 रुपये का कारोबार हो चुका है। इसके अलावा वर्ष 2024 में जुलाई तक 1,04,579 क्रेट पहुंची थी। इससे कारोबार सिर्फ 3,13,73,700 को ही कारोबार हुआ था। इसके अलावा इस वर्ष जुलाई तक दो लाख क्रेट से करीब 14 करोड़ का कारोबार हो चुका है। आने वाले कारोबार बढ़ने की उम्मीद है।





