
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
28 सितंबर 2022
# शिमला में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला*
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला
साइकिल बेचने का ऑनलाइन दिया था विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला की एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई। महिला ने अपनी साइकिल ग्यारह हजार रुपये में बेचने का ऑनलाइन विज्ञापन दिया था। इसके बाद खरीददार बनकर साइबर अपराधियों नेे महिला से उसके बैंक खाते की पूरी जानकारी उगलवाकर 1.55 लाख उड़ा लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
छोटा शिमला निवासी रोहानी सूद की तरफ से पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक उसने ओएलएक्स पर अपनी साइकिल बेचने का विज्ञापन दिया था। इसके बाद उसे साइकिल खरीदने के लिए अज्ञात नंबरों से तीन कॉल आए। इसमें एक ने खुद को एसएसबी के जवान का आईकार्ड दिखाकर उसका विश्वास जीता और बैंक सहित अन्य सूचनाएं मांगी। विश्वास करके उन्होंने सारी जानकारी दे दी। इसके बाद शातिरों ने महिला के खाते से 1.55 लाख रुपये निकाल लिए। थाना प्रभारी छोटा शिमला ने कहा कि मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस इस ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने वाले तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी ने समस्त लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन प्रलोभनों में न आएं।
मैहली में फंदे से लटकी मिली महिला
शिमला। मैहली में एक 32 वर्षीय महिला फंदे से लटकी हुई मिली है। मामला दोपहर बाद का बताया जा रहा है। थाना छोटा शिमला और कसुम्पटी पुलिस चौकी से मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। पुलिस के मुताबिक महिला अपने मायके में रह रही थी। मंगलवार को वह कमरे में फंदे से लटकी मिली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। परिजनों ने लौटने पर उसे फंदे से लटका हुआ पाया। पुलिस को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
ढांक में गिरने से महिला की मौत
शिमला। राजधानी से सटे प्वाबो के गांव मंडाऊ में घास काट रही एक महिला की ढांक में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सरोज (36) को ढांक में गिरने से सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। अस्पताल लाते वक्त उसकी मौत हो गई।
टैंक में गिरने से व्यक्ति की मौत
शिमला। मैहली जुन्गा सड़क पर चैली के पास एक व्यक्ति की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव आईजीएमसी भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक शव किसी 44 वर्षीय व्यक्ति का है। इसकी पहचान की जा रही है।





