
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
24 फरवरी 2023

हिमाचल के शिमला की कच्ची घाटी में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार टेंपो ट्रेवलर के साथ टकरा गई। इससे दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत ये रही की गाड़ी टकराने के बाद सड़क पर ही रुक गई। नीचे की ओर खाई ज्यादा होने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बताया जा रहा है कि कुछ टूरिस्ट गाड़ी में सवार होकर शिमला की ओर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार सोलन से शिमला की ओर आ रही एक स्विफ्ट कार संख्या PB 70 H 4720 काफी तेज रफ्तार में थी। ये लोग शिमला घूमने के लिए आ रहे थे। इसी बीच कच्ची घाटी में स्विफ्ट टेंपों ट्रैवलर संखया HP 01 AA 0216 से टकरा गई। मौके पर लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और पुलिस को सूचित किया। हालांकि, टेंपो ट्रेवलर और गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, 2 लोगों को ही हल्की चोटें आई हैं।
शिमला में इन दिनों लगातार हादसे हो रहे हैं। बीते गुरुवार को भी एक बस और गाड़ी में टक्कर हो गई थी। इसी तरह जिला शिमला के जुब्बल में एक गाड़ी के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। पुलिस का मानना है कि इसका मुख्य कारण तेज रफ्तार है।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





