शिमला में भाजपा के नए भवन का शिलान्यास करेंगे जेपी नड्डा, पीटरहॉफ में होगी जनसभा

शिमला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को शिमला में भाजपा के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को मंडी में होने वाले कार्यक्रम के जवाब में नड्डा पीटरहॉफ में जनसभा भी करेंगे। सुबह दस बजे जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट रोड़ पर बनने वाले भवन का शिलान्यास किया जाएगा, दोपहर एक बजे होटल पीटरहॉफ में जनसभा रखी गई है।

हिमाचल भाजपा का नया मुख्यालय भवन जुबड़हट्टी एयरपोर्ट रोड पर बनाना प्रस्तावित है। चार मंजिला इस भवन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भवन का डिज़ाइन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर की तर्ज पर तैयार किया गया है। भवन में बैठक कक्ष, मीडिया सेंटर, डिजिटल कमांड रूम, कैंटीन, कॉन्फ्रेंस हॉल और वरिष्ठ नेताओं के केबिन जैसी सुविधाओं की व्यवस्था होगी। भवन के शिलान्यास के तुरंत बाद जेपी नड्डा होटल पीटरहॉफ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम के लिए प्रदेशभर से पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। भाजपा इसे 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में भी देख रही है। राज्य में कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल के तीन साल पूरा होने पर 11 दिसंबर को मंडी में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ऐसे में भाजपा इस अवसर को सरकार की नीतियों और वादों पर सवाल खड़े करने के लिए महत्वपूर्ण मंच मान रही है। पीटरहॉफ में होने वाली जनसभा में जेपी नड्डा सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठाते हुए रोजगार स्थिति, सरकारी खजाने की हालत और महिलाओं के लिए वादों के क्रियान्वयन जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को घेरेंगे।

Share the news