शिमला में भूस्खलन की चपेट में आने से दो मजदूरों की दबकर मृत्यु, पांच ने भागकर बचाई

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

6 फरवरी 2024

big landslide incident in Shimla of Himachal many laborers died

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अश्वनी खड्ड में भूस्खलन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मृत्यु हो गई है। मृतकों की पहचान राकेश और राजेश बिहार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में पांच अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए। हादसा छोटा शिमला थाना तहत अश्वनी खड्ड के मैहली-जुन्गा मार्ग पर पेश आई। पुलिस के मुताबिक क्रशर के पास पहाड़ी से बड़ी मात्रा में भूस्खलन हुआ और दो मंजिला शेड में रह रही लेबर इसकी जद में आ गई। रात करीब 1:00 बजे हुए इस भूस्खलन से क्रशर की साइट पर हड़कप मच गया।

मलबे व पत्थरों की चपेट में आकर दो मजदूर दब गए। पांच अन्य मजदूरों ने भागकर जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ और होम गार्ड की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे में मृतकों के शवों को मलबे से बरामद किया। घायलों में राहुल कुमार(18 ), मेघ साहनी(42), बैजनाथ राम(35 ), अशोक राम( 45) निवासी बिहार और टोनी कुमार(20 ) निवासी चंबा शामिल हैं। जिला प्रशासन ने मृतकों और घायलों को अंतरिम राहत प्रदान कर दी गई है।

उपायुक्त ने भूस्खलन की घटना के बचाव कार्य का लिया जायजा
वहीं, उपायुक्त अनुपम कश्यप ने मंगलवार को भूस्खलन की  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटनास्थल पर बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने घटना में सुरक्षित निकले मजदूरों से बातचीत की और उनके साथियों की इस हादसे में मृत्यु हो जाने पर उन्हें ढांढस बंधाया।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news