

आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल और विधि मंत्री यादविंद्र गोमा और उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने जिला शिमला से सरकारी कार्यालयों को जिला कांगड़ा स्थानांतरित करने के सरकार के निर्णय की सराहना की है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया।बुधवार को जारी प्रेस बयान में दोनों नेताओं ने कहा कि हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल ने जिला शिमला स्थित वन विभाग के वन्य जीव विंग को जिला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित सीपीडी केएफडब्ल्यू परियोजना कार्यालय भवन में स्थानांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के मुख्यालय को भी शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने का फैसला लिया है।



