
हिमाचल प्रदेश पुलिस में इन दिनों विवादों में है परंतु कुछ पुलिस अधिकारी ऐसे भी है जो एक प्रदेश में नहीं देश में एक अच्छा संदेश देते है कुछ अधिकारी ऐसे भी है कि सरकारी गाड़ियों को अपने बच्चों को लेने ले जाने का दुरुपयोग करते है परंतु हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीएसपी अमित ठाकुर हमेशा कुछ न कुछ अलग करते है उनका एक सराहनीय कदम उठाते है उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाया है। अमित ठाकुर ने अपनी बेटी उर्वी ठाकुर का दाखिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में करवाया है।
जिसको लेकर सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़ा रहे विश्वास बढ़ रहा है
अमित ठाकुर खुद भी एक साधारण परिवार से आते हैं और उनकी पढ़ाई भी सरकारी स्कूल से ही हुई है। वह चाहते हैं कि उनकी बेटी भी सरकारी स्कूल में पढ़कर अपना नाम रोशन करे। इस पहल से अमित ठाकुर ने अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए एक मिसाल पेश की है। अब देखना यह होगा इसके बाद कौन से पुलिस अधिकारी इस मुहिम में आगे आते है और भी सरकारी स्कूलों को दें प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाते है
आपको अवगत करवा दें की अक्सर अधिकारी और सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते है ऐसे में जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले डीएसपी अमित ठाकुर का यह कदम बहुत सराहनीय है और प्रदेश के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़ रहे विश्वास को लेकर प्रेरित करता है.





