शिलारू में केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने 200 मीटर एथलेटिक ट्रैक का किया लोकार्पण

#खबर अभी अभी ठियोग ब्यूरो*

18 सितंबर 2023

himachal Pradesh first six lane Synthetic Athletic Track started in Shillaru Shimla

राजीव गांधी उच्च शिखर प्रशिक्षण केंद्र शिलारू में केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने 200 मीटर एथलेटिक ट्रैक का लोकार्पण किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण करीब 3 करोड़ रुपये से पूरा किया गया है। यह प्रदेश का पहला 6 लेन वाला सिंथेटिक ट्रैक है, जहां पर खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

कहा कि पहले यह केंद्र हॉकी के लिए जाना जाता था। अब सिंथेटिक ट्रैक के लिए भी जाना जाएगा। कहा कि यहां खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।  इस मौके पर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक कुलदीप राठौर, सांसद सुरेश कश्यप, चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे।

इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के युवा खेल में पिछड़ रहे हैं। युवाओं के लिए प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। शिलारू के उच्च शिखर प्रशिक्षण केंद्र में बाहरी राज्यों के खिलाड़ी खूब मेहनत करते हैं, लेकिन स्थानीय को यहां खेलने की अनुमति नहीं है।

#खबर अभी अभी ठियोग ब्यूरो*

Share the news