
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
26 फरवरी 2023
महाशिवरात्रि महोत्सव की अंतिम संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार और जिला प्रशासन पर खूब निशाना साधा। उन्होंने मंडी में कहा कि मंडी महाशिवरात्रि के इतिहास में पहली बार मेलों का राजनीतिकरण हुआ है। शिवधाम के फेस टू के लिए 200 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान था। इसे कम कर 130 करोड़ किया जा रहा है। उसमें नादौन का एक प्रोजेक्ट एडजस्ट किया जा रहा है। महाशिवरात्रि में मुख्यमंत्री सुक्खू पहली बार मंडी आए, मगर मेले के उद्घाटन अवसर पर उम्मीद से हटकर बातें कर गए। महाशिवरात्रि मेलों में आने वाले देवी-देवताओं का स्वागत किया जाता है।
इस बार कांग्रेस के झंडे लगाए गए। ऐसा लग रहा था मानों बड़े स्तर पर मंडी में कांग्रेस का सम्मेलन हो रहा है। शिवधाम मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। अगर इसके लिए बजट का प्रावधान न होता तो 20 करोड़ के टेंडर कैसे लग गए। उनकी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एशियन विकास बैंक को 2100 करोड़ का प्रोजेक्ट भेजा था। इसे यह कहकर वापस मंगवाया गया कि प्रदेश में सरकार बदल गई है और अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर दोबारा भेजेंगे। जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने मुख्य सचिव से पता कर लें, वे उस समय वित्त सचिव थे। कहा कि मंडी के न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया था।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





