श्रीराम फाइनेंस शाखा नालागढ़ द्वारा छात्रों को बांटी गई छात्रवृतियां

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

28 जनवरी 2024

श्रीराम फाइनेंस शाखा नालागढ़ द्वारा जरूरतमंद होनहार 133 छात्रों को 4 लाख की छात्रवृत्तियां बांटी गई।

जिसमे नंगल, जोधो,बरुणा, भाटिया,रामशहर तथा अन्य शहरों से आये बच्चों को यह छात्रवृतियाँ दी गई।

इस मौके पर छात्रों के साथ के साथ अध्यापक और राम फाइनेंस का पूरा स्टाफ, नालागढ़ ब्रांच मैनेजर हेमराज, कुलदीप ठाकुर भी मौजूद रहे, श्रीराम फाइनेंस ब्रांच नालागढ़ द्वारा करवाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम को सभी लोगों द्वारा सराहा गया ब्रांच मैनेजर ने कहा कि भविष्य में शाखा और भी बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए कार्य करती रहेगी।

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

Share the news