
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
20 अक्तूबर 2024
संकुल स्तरीय बाल मेला राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बाल मंडी एवं राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला न्यू कॉलोनी के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बाल मंडी में आयोजित किया गया । इस बाल मेले में विभिन्न प्रतिस्पर्धाऔं में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस बाल मेले में कविता वाचन, एकल गीत, समूह नृत्य, बाधा दौड़, चम्मच दौड़, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्तर के बच्चों ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया।
बाल मेले का शुभारंभ स्थानीय पार्षद नगर निगम मंडी नेहा कुमारी ने भारत माता की तस्वीर को माला अर्पण कर व दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल मंडी के प्रधानाचार्य राजश्री कपूर ने भी शिरकत की। इसके साथ-साथ स्थानीय पाठशाला के अध्यक्ष अंकुश मोहन, पूर्व पार्षद बंसीलाल तथा संकुल स्तर की अन्य पाठशालाओ के अभिभावकों ने भी इस मेले के आयोजन पर अपनी उपस्थिति दर्ज की ।
इस बाल मेले में स्थानीय पाठशालाओं के अलावा राजकीय प्राथमिक पाठशाला चडियारा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुलघाराट, सनयार्ड मंगवाईं,और थनेड़ा के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में लगभग 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के समापन पर राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बाल मंडी के अध्यक्ष अंकुश मोहन ने समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किये। संकुल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 लड़कियों एवं 10 लड़कों का चयन खंड स्तर पर होने वाले बाल मेले के लिए किया गया जो कि अब अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन आगामी समय में खंड स्तर पर होने वाले बाल मेले में होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रदर्शित करेंगे ।





