
खबर अभी अभी ब्यूरो नाहन
09 अप्रैल,25
“महावि्यालय संगड़ाह के खेल मैदान में रखा गया कंप्रेशर”
महावि्यालय संगड़ाह के खेल मैदान में रखा गया कंप्रेशर अवैध गतिविधियों का अड्डा बन चुका है। विदित रहे है महाविद्यालय के निर्माण के समय से यह कंप्रेशर यहां पड़ा हुआ है और इसके चलते खेल मैदान में गतिविधियां करवाने में भी प्रतिवर्ष परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले कुछ समय से यह कंप्रेशर नशेड़ियों और अवैध गतिविधि करने वाले असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। रात होते ही असामाजिक तत्त्व यहां पहुंच जाते हैं और अवैध गतिविधियां करने लग जाते हैं। कहीं बार इसके अंदर से नशे के पदार्थ की गुटखे, शराब की बोतलें, नशे के इंजेक्शन और भांग जैसे पदार्थ मिल चुके हैं। इससे महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सुरक्षा को भी खतरा है और साथ ही भविष्य में कोई बड़ी हानि होने का भी कहते है। महाविद्यालय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यही दो सप्ताह के भीतर इस कंप्रेशर पर कोई अपना दावा पेश नहीं करेगा तो महाविद्यालय प्रशासन इसके विरुद्ध अपने स्तर पर कार्यवाही करेगा और इसे हटा देगा।






