संगड़ाह स्कूल में टूरिज़्म के बच्चों द्वारा लगाया गया फूड स्टाल

#खबर अभी अभी सिरमौर ब्यूरो*

27 सितंबर 2024

संगड़ाह स्कूल में टूरिज़्म के बच्चों द्वारा फूड स्टाल लगाया गया जिसमें स्कूले के सभी बच्चो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस विषय पर जानकारी देते हुए वोकेशनल टीचर ऋषभ शर्मा ने बताया की आज टूरिज़म डे के उपलक्ष पर बच्चो द्वारा फूड स्टाल लगाया गया

जो की बच्चो के दवारा बनाया गया साथ ही उन्होने कहा की इन सब गतिविधियों से बच्चो को सीखने को मिलता है और सरकारी स्कूल में कुछ नया करने की पहले भी शुरू हुई है।

 

Share the news