संत ढांगू वाला गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 मार्च 2023

ऊना के संत ढांगू वाला गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कॉलेज प्राचार्य डाॅ. सतीश कुमार बंसल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर मुख्यातिथि को उपलब्धियों से अवगत करवाया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। ममता, सिया, प्रीति, सुनैैना ने पहाड़ी नाटी पेश की। जबकि साक्षी, रीतिका, पलक, काजल ने हरियाणवी नृत्य पेशकर लोक संस्कृति से रू-ब-रू करवाया। छात्राओं ने भंगड़ा व गिद्दा भी पेश किया। इसके अलावा एकल व समूह नृत्य पेशकर तालियां बटोरीं। समारोह से पहले छठी हिमाचल प्रदेश (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी यूनिट के कैडेट्स उपमुख्यमंत्री को सलामी दी। इस दौरान कमांडिंग अधिकारी कर्नल आरके सैणी, सूबेदार सुनील कुमार, हवलदार विनोद कुमार मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news