
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
30 जून 2023
कस्बा जसूर के रेलवे फाटक के पास एक विशालकाय सफेदे का पेड़ सड़क के किनारे तीन खोखों और एक कार पर गिर गया। गनीमत यह रही कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। विशालकाय सफेदे के पेड़ के गिरने से शशि बाला, गुलाम मोहम्मद और सुभाष शर्मा के खोखे क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, रघुनाथ सिंह के मकान और दुकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर फाटक बंद होता तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। गौरतलब है कि रेलवे फाटक के पास रेलवे की जमीन पर कई विशालकाय सफेदे के पेड़ गिरने के कगार पर हैं और जिसके चलते यहां रिहायशी मकानों में रहने वाले लोग डर के साए में रह रहे हैं।
स्थानीय निवासी जिदी महाजन, काका, रूपेश महाजन, टोनी और सोनू आदि ने प्रशासन से मांग की है कि इन पेड़ों में जो खतरनाक ढंग से एक तरफ झुक चुके हैं, उन्हें तुरंत कटवाया जाए, क्योंकि बरसात के मौसम में इनके गिरने का अंदेशा है। वहीं, पंचायत प्रधान ज्योति धालीवाल ने प्रशासन से मांग की है कि पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुए खोखे मालिकों को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*





