
हिमाचल पुलिस ने सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सिंतबर 2024 से लेकर फरवरी 2025 के मध्य पुलिस ने प्रदेश में 1,300 गिरफ्तारियां की है जबकि 3,400 चालकों के लाइसेंस को निलंबित किया है। वहीं इस अभियान के तहत 13,000 से अधिक वाहन चालकों के चालान किए गए। शिमला, सोलन और मंडी ऐसे मामलों में शीर्ष पर है।पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने कहा कि हिमाचल में वाहन जागरुकता बढ़ाने के लिए 12 डिजिटल डिस्पले बोर्ड विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त पैदल यात्रियों की सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी भी सामने आई है।
अधिकतर घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर सायं 6:00 से 9:00 बजे के दौरान हुई है। डीजीपी ने जनता से आग्रह किया है कि चालक शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। उन्होंने जनता से भी संदिग्ध या नशे से वाहन चलाने वालों की सूचना 112 नंबर पर देने की बात कही है।





