सड़क से पलटी कार, गंभीर घायल महिला टांडा रेफर

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

17 अक्तूबर 2024

अपर लंबागांव के पलाहनिया मोड़ के पास बुधवार दोपहर बाद एक कार सड़क से पलटकर 20 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान निशा देवी उम्र 41 साल पत्नी सतीश कुमार, गांव गंगूही, धुपक्यारा के रूप में हुई है। कार में चालक सहित दो महिलाएं बैठी थीं। इनमें एक कार चालक की पत्नी और चालक के छोटे भाई की पत्नी थी। घायल महिला को जयसिंहपुर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार विनोद कुमार अपनी कार से जयसिंहपुर की तरफ से अपने घर गंगूही को जा रहा था कि अपर लंबागांव के पलाहनिया मोड़ की उतराई पर कार अनियंत्रित हो गई और 20 फीट नीचे गिर गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और इस संबंध में मामला दर्ज करके अपनी आगामी कार्रवई आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि लंबागांव पुलिस के एसएचओ अशोक कुमार ने की है।

Share the news