सनातन धर्म मंदिर सोलन में चली भागवत कथा का हुआ समापन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 सितंबर 2023

सनातन धर्म मंदिर सोलन में चली सात दिवसीय भागवत कथा का आज समापन हो गया है 30 अगस्त से भागवत कथा का आरंभ हुआ था जिसमे स्वामी ललित किशोर ने भागवत कथा सुनाई बातचीत के दौरान बसंत कुमार जोशी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सनातन धर्म मंदिर में हर साल भागवत कथा का आयोजन किया जाता है जिसका आज समापन हो जाएगा ।

उनका कहना है कि मंदिर में आज से ही भगवान कृष्ण के श्रृंगार में श्रद्धालु जूट चुके है उनका कहना है कि कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाई जाती है. उन्हें भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है और पूरे भारत में उनकी पूजा की जाती है. इस वर्ष, कृष्ण जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाई जाएगी. इसे गोकुल अष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, यह त्योहार कृष्ण पक्ष की अष्टमी या भाद्रपद महीने के आठवें दिन पड़ता है. कहा जाता है कि भगवान कृष्ण का जन्म वर्तमान मथुरा, उत्तर प्रदेश के एक कालकोठरी में हुआ था. उनका जन्म आधी रात को हुआ था।  इसलिए, परंपरा के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी पूजा निशिता काल में की जाती है, जो आधी रात के आसपास होती है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news