समय सारणी विवाद पर सोलन आरटीओ द्वारा सरकारी बस पर की कार्यवाही का निजी बस ऑपरेटर संघ ने किया समर्थन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 अप्रैल 2023

एचआरटीसी की शिमला चिन्तपूर्णी बाया नालागढ़ बद्दी बस का सोलन में आर टी ओ सोलन द्वारा चालान करना एक उचित कदम है यह बात निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश व सोलन के पदाधिकारियों ने कही है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह बस काफी लंबे समय से बिना समय सारणी के चल रही थी जिससे निजी बसों को नुकसान उठाना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के आरटीओ को भी बिना समय सारणी के चल रही बसों पर यह कार्यवाही करनी चाहिए।

एचआरटीसी की अधिकतर बसें बिना समय सारणी व परमिट के चल रही है जिनपर विभागीय अधिकारियों को नजर रख कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए। संघ के राज्य महासचिव रमेश कमल, सोलन संघ के प्रधान रणजीत ठाकुर व महासचिव धीरज पूरी व अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि आरटीओ सोलन का यह कदम प्रसंसनीय है व भविष्य में भी नियमो का उलंघन करने वालो पर ऐसी कार्यवाही होती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ जल्द ही अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से मिलेगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news