
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
30 मार्च 2024
उपचुनाव में सुजानपुर और बड़सर से भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र राणा और इंद्रदत्त लखनपाल ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। सालों बाद सियासी गुरु-चेले पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और राजेंद्र राणा की मुलाकात हुई। राणा ने पांव छूकर धूमल का आशीर्वाद लिया। समीरपुर में घर पर काफी देर तक राणा और लखनपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया। पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि गिले शिकवे चलते रहते हैं। रूठों को मनाने का प्रयास होगा। प्रत्याशी भी रूठों को मनाएंगे और संगठन भी प्रयास करेगा।
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो





