
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
11 मार्च 2023
हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा सरकाघाट की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष हरिदास प्रजापति की अध्यक्षता में सभा के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में कई दिव्यांग जनों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष हरिदास प्रजापति, प्रदेश उप अध्यक्ष रोशन लाल, प्रदेश महासचिव राज कुमार राणा, प्रदेश संयुक्त सचिव मिनाल ठाकुर, प्रदेश सह सचिव रमेश चन्द भारद्वाज, गोपालपुर के उप अध्यक्ष मेहर सिंह इत्यादि ने भाग लिया। इस बैठक में दिव्यांगों के हितों के बारे में विस्तार से बात चीत की गई।
प्रदेश सह सचिव रमेश चन्द भारद्वाज ने सरकाघाट में हालही में आयोजित मेडिकल कैंप का हवाला देते हुए बताया कि वो SDM सरकाघाट के माध्यम से सरकार तथा सभी सबंधित मंत्रालयों और विभागों, जिनमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय, इयादि मंत्रालयों को दिव्यांग हितों में कई सुझाव भेज चुके हैं।
जिनमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, दिव्यांगों के लिए उचित बैठने का प्रबंध, पीने के पानी की उपलब्धता, खान पान की उपलब्धता, शौचालय, सड़क के किनारे कैंप लगाने की जगह, बसों में सीट आरक्षण की शिकायत, बसों की सीढ़ियों की ऊंचाई से सबंधित, पैंशन और मेडिकल कंपनियों द्वारा कैंप में स्टॉल लगवाने की व्यवस्था, जनता द्वारा दिव्यांगो के प्रति व्यवहार/सोच बदलने के लिए मॉक ड्रिल का प्रावधान, सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड इत्यादि पर, दिव्यांग शौचालय और दिव्यांग भवन इत्यादि न होना तथा किस दिव्यांग को कितना प्रतिशत मेडिकल दिया जा सकता हैं, से सबंधित जानकारी दिव्यांग के परिवार तक पहुंचाना, दिव्यांगों के बस पास राज्य से बाहर भी राज्य तथा निजी बसों में भी चलने चाहिए, दिव्यांग के परिवार को सरकार या कंपनी द्वारा नौकरी देना इत्यादि कई सुझाव भेजें हैं।
उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि सभी अस्पतालों में दिव्यांगों के लिए एक अलग से लाइन का प्रावधान हो जिससे उन्हें या उनके परिजनों को ज्यादा देर तक लाइन में खड़ा न होना पड़े।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





