सरकाघाट में पीलिया की रोकथाम को लेकर सतर्कता बैठक आयोजित, एसडीएम ने की अध्यक्षता

सरकाघाट : एसडीएम कार्यालय सरकाघाट में आज उपमंडलाधिकारी (ना.) राजेंद्र कुमार गौतम की अध्यक्षता में पीलिया के मामलों की रोकथाम के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एसडीएम ने बरछबाड़, महाविद्यालय सरकाघाट और तताहर में एक निजी स्कूल व आसपास के क्षेत्रों में पीलिया के मामलों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सरकाघाट महाविद्यालय में आयोजित होने जा रहे एनएसएस कैंप को फरवरी, 2026 तक स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं तताहर स्थित निजी स्कूल को पीलिया मामलों के आगामी नियंत्रण स्थिति तक कोई भी कार्यक्रम बिना पूर्व अनुमति के न करवाने के निर्देश दिए।
राजेंद्र कुमार गौत्तम ने अपील की कि लोग बाहर का खाना न खाएं,पानी उबाल कर पीएं तथा पीलिया के लक्षण प्रतीत होने पर शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जाँच करवाएं। उन्होंने उपमंडल के सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों की पानी की टंकियों के जल नमूनों को जांच के लिए भेजने व टंकियों की साफ़-सफ़ाई के भी निर्देश दिए।
एसडीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से पीलिया की रोकथाम व नियंत्रण स्थिति के बारे में जानकारी ली। सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग सरकाघाट रिया धीमान ने बताया कि विभाग द्वारा पेयजल के नमूने नियमित तौर पर प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं, जिनमें अभी तक पीलिया संबंधी कोई अशुद्धि नहीं पाई गई है। साथ ही निर्धारित मापदंडों के अनुसार जल स्त्रोतों में नियमित तीन बार क्लोरिनेशन करवाई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अरुण कुमार और डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि पीलिया के मामलों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए लोगों की नियमित जांच करवाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीलिया की रोकथाम के लिए सरकाघाट महाविद्यालय और इसके आसपास के क्षेत्रों में आशावर्कर व डॉक्टरों की टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में सरकाघाट महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग सरकाघाट, खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बलद्वाडा और संधोल से आए चिकित्सा अधिकारी, उपमंडल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सरकाघाट, खंड विकास अधिकारी कार्यालय से वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

Share the news