सरकारी प्राथमिक विद्यालय, ददोग में वार्षिक – उत्सव 2025 का हुआ आयोजन, समारोह के मुख्यअतिथि रहे कर्नल कर्नल संजय शांडिल ..

खबर अभी अभी ब्यूरो
सलोगड़ा 05जनवरी,25



सोलन शहर से सटी पंचायत पड़ग के अंतर्गत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, ददोग का वार्षिक उत्सव शनिवार 4 जनवरी को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में कर्नल संजय शांडिल, कमांडिंग ऑफिसर, 1 एचपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, सोलन, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे उनके साथ उनकी धर्मपत्नी पूनम शांडिल भी मौजूद रही ,उनकी उपस्थिति ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को गर्व और प्रोत्साहन से भर दिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में नृत्य, गीत और नाटक शामिल थे, जिन्होंने उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर किया। इन प्रस्तुतियों ने देशभक्ति, शिक्षा और सामुदायिक मूल्यों जैसे विषयों पर जोर दिया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

अपने संबोधन में कर्नल संजय शांडिल ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने समग्र शिक्षा के महत्व पर जोर दिया, जिसमें अकादमिक के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां भी शामिल हैं, ताकि समग्र रूप से विकसित व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल संजय शांडिल द्वारा छात्रों को उनकी शैक्षणिक, खेल और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उपलब्धियों के लिए ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए। उनकी प्रेरणादायक बातों ने छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि, अभिभावकों और सभी उपस्थित लोगों का इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया.
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जय प्रकाश (जे.डी ) नवनियुक्त युवा, कांग्रेस अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सचिन, विवेक चौहान, नरेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे

Share the news